पत्नी Aishwarya Rai की ये बात सुनकर घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, बोले- ‘आप मुसीबत में…’
अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड फंक्शन में किया शादीशुदा जिंदगी का खुलासा, बोले ऐसी बात जिससे हर पति करेगा रिलेट!

– 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने रचाई थी शादी
– दोनों एक बेटी आराध्या के माता-पिता हैं
– ऐश्वर्या की एक खास बात सुनते ही घबरा जाते हैं अभिषेक
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे चर्चित पावर कपल्स में से एक हैं। भले ही उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती रही हों, लेकिन वे एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। हाल ही में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह आज भी अपनी पत्नी से थोड़ा डरते हैं और उनकी एक खास बात सुनकर उनका दिल तेजी से धड़कने लगता है।
दरअसल, अभिषेक हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे, जहां उन्हें फिल्म I Want To Talk के लिए बेस्ट एक्टर का रील शोवशा अवॉर्ड मिला। इस इवेंट को अर्जुन कपूर होस्ट कर रहे थे। जब अभिषेक मंच पर अवॉर्ड लेने आए, तो अर्जुन ने उनसे मजेदार सवाल किया, जिसका जवाब सुनकर हर शादीशुदा शख्स खुद को रिलेट कर सकता है।
ऐश्वर्या की एक बात सुनकर घबरा जाते हैं अभिषेक
अर्जुन ने अभिषेक से पूछा, “ऐसा कौन है, जिसकी यह बात सुनकर आपको स्ट्रेस हो जाता है – ‘अभिषेक, मुझे तुमसे बात करनी है’?”
अभिषेक ने जवाब में मजाकिया अंदाज में कहा, “तुम्हारी अभी शादी नहीं हुई है ना, जब हो जाएगी, तो खुद ही समझ जाओगे!” फिर बिना ऐश्वर्या का नाम लिए उन्होंने कहा, “जब मिसेज का कॉल आता है और वह कहती हैं, ‘मुझे बात करनी है,’ तब समझ जाइए कि मुसीबत आ गई है।”
तलाक की अफवाहों पर लगा ब्रेक
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं। 2007 में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी और अब उनकी एक प्यारी बेटी, आराध्या बच्चन, भी है। हालांकि, कुछ समय पहले उनके अलगाव की खबरें तेजी से फैलने लगी थीं।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के कार्यक्रम में दोनों के अलग-अलग पहुंचने से इन अफवाहों को और हवा मिल गई। हालांकि, उन्होंने न तो कभी इन खबरों की पुष्टि की और न ही इन्हें खारिज किया। लेकिन हाल ही में कई बार साथ में नजर आकर उन्होंने इन चर्चाओं पर खुद ही विराम लगा दिया।